समर जायसवाल –

दुद्धी में चाय ,पान , किराना , कपड़ा , दवा , सहित सभी जरूरी दुकान बन्द

दुद्धी । सुबह 5 बजे से ही स्थानीय लोगो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अपील का असर देखने को मिला। दुद्धी चौराहे से लेकर पूरी बाज़ार और सभी गलियां सुनसान रही।
लोगो ने अपने घरों में रह कर, अपनी दुकानें बंद करके अपने समझदारी का परिचय दिया। बता दे कि दुद्धी में आज रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है वावजूद यहाँ के व्यापारियों की दुकान नही लगी ।
वही थाना निरीक्षक अशोक सिंह द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर शासन द्वारा 144 धारा का भी पालन कराया गया जिसमें पेट्रोल पम्प ,शराब की दुकाने भी बन्द रही
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal