कोन/सोनभद्र-कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की अपील पर देश की नागरिक ने जनता कर्फ्यू को स्वीकार कर लिया और ग्रामीण क्षेत्र में भी जनता कर्फ्यू का असर दिखा बता दे कि कोन में आज रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है वावजूद यहाँ के व्यापारी फुटपाथ की दुकान नही लगी जिससे यह साबित हो गया कि हमारे देश के नागरिक अपने देश को बचाने के लिए एक है यह जनता कर्फ्यू देश मे पहली बार प्रधानमंत्री के गृह राज्य सन 1950 में अलग राज्य के लिए लगा था जिस पर जनता ने स्वीकार किया था वही दूसरी बार पूरे भारत मे लगा वही कोन क्षेत्र के समस्त बाजार कोन,
कचनरवा,रामगढ़,सलैयाडीह,निगाई आदि बाजारों में सन्नाटा छाया रहा क्षेत्र में टैम्पो भी नही चला वही नागरिकों ने भी इस वायरस से लड़ने के लिए सभी अपने घरों में कैद नजर आये वही थाना निरीक्षक राजेश सिंह द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर शासन द्वारा 144 धारा का भी पालन कराया गया जिसमें डीजल टँकी,शराब की दुकान भी बन्द रही
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal