लिलासी।सोनभद्र/शफीक आलम/पंकज सिंह
22.3.2020 रविवार

म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लीलासी में सुबह 5 बजे से ही स्थानीय लोगो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बातो का असर देखने को मिला। लिलासी चौराहे से लेकर पूरी बाज़ार और सभी गलियां सुनी पड़ी रही।
लोगो ने अपने घरों में रह कर, अपनी दुकानें बंद करके अपने समझदारी का परिचय दिया।
कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी से लड़ने के लिए लिलासी के लोगों ने एक साथ मिल कर सरकार के आदेश का पालन करने का वचन भी दिया। और कहा कि इस जनता कर्फ्यू को आगे कुछ दिन और भी रखना पड़े तो हम देश हित के लिए प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal