चुर्क बाजार में रहा जनता कर्फ्यू का असर सभी दुकाने रही बंद

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

-कुछ जंगे वाकई खामोशी से ही
जीती जाती है

-चुर्क नगर पंचायत की जनता ने प्रधानमंत्री के अपील को स्वीकारा

-करोना जैसी महामारी से लड़ने में सभी नगर पंचायत वासियों ने किया अपना सहयोग

-करोना जैसी महामारी से निपटने के लिए चुर्क नगर पंचायत में कर्फ्यू जैसा माहौल

-रेलवे स्टेशन चुर्क बाजार आज सभी सार्वजनिक स्थल पर रहा सन्नाटा पुरे चुर्क बाजार की दुकानें रही बंद

चुर्क आज रविवार को प्रधानमंत्री द्वारा एलान किए गए जनता कर्फु काआज चुर्क बाजार में व्यापक असर दिखाई दे रहा है सभी दुकाने बंद रही पूरे चुर्क नगर पंचायत चुर्क बाजार में सन्नाटा पसरा रहा कहीं भी कोई भी चाय पान कपड़े की दुकान राशन की दुकान सभी दुकाने बंद रही सभी लोगों ने करोना महामारी से निपटने के लिए एक साथ प्रधानमंत्री के जनता कर्फु का समर्थन किया

Translate »