थप्पड़ लगने से हुई वृद्ध की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपप्रयागराज- उतरांव थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव में शुक्रवार को नमाज पढ़ने के बाद चंदा गिनने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई।जिसमें धक्का-मुक्की शुरू हो गई। एक पक्ष ने बृद्ध को थप्पड़ मार दिया। जिसमें बृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर लाश को कब्जे में ले लिया।
बताया जाता है कि महरुपुर गांव निवासी अनवर अली उर्फ बोधे 72 वर्ष पुत्र बरफती जो ताली ताला चाबी का काम करते थे। शुक्रवार जुम्मा की नमाज अदा करने के लिए गांव की मस्जिद में गए थे। नमाज अदा करने के बाद मस्जिद के चंदा गिनने को लेकर अनवर अली व गांव के ही वसीम पुत्र चुन्नी से कहासुनी हुई। जिसमें दोनों में जमकर हाथापाई हुआ। वसीम ने अनवर वाली को थप्पड़ जड़ दिए।उसी दरमियान अनवर अली की मौत हो गई।वहीं मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष उतराव सुनील कुमार सिंह मय फोर्स होकर घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शव को कब्जे में ले लिया। हण्डिया सीओ माजिद अबसार घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal