सोनभद्र।आज ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के टोला बाड़ी गांव में जाने वाले मुख्य मार्ग पर श्यामाप्रसाद समिति द्वार का उद्घाटन विधायक संजीव कुमार किया ।भ्रमण के दौरानNOLDd,lGD10223 बूटी पत्नी राज मन का शौचालय जांच किया शौचालय को मकान में जोड़कर बनाया गया है और शौचालय का छत आधा पटिया से ढाका है

और आधा खुला है जिसमें विधायक जी ने जिम्मेदार अधिकारियों पर गहरा नाराजगी जताई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ।इस दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शौचालय के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।फिर भी अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं।

ऐसे अधुरे शौचालयों को जल्द पूरा करें और अपने कार्य शैली में सुधार लाय ।इसमें भाजपा युवा नेता मोहन सिंह कुशवाहा, बबलू निषाद भाजपा नेता गणेश जायसवाल सेक्टर संयोजक बाड़ी टाटा चौधरी गुड्डू सिंह गौड़ एवं तमाम क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal