
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र विंढमगंज के हरना कछार गांव में इंडियन ऑयल पैट्रोल टंकी के सामने बड़ी हादसा होने से टल गई बता दें कि 11,000 गोल्ड की लाइन सप्लाई रोड के किनारे से हर गांव में पहुंचाई गई है उसी के चपेट में आने से आज सुबह लगभग 7:00 बजे के आसपास एक कंटेनर गाड़ी नम्बर UP14JT4176 घड़ी के 2 टायर गलने लगी और जलने लगी गाड़ी के ड्राइवर सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी में ही सब कुछ छोड़ कर चुपचाप हो गया पेट्रोल टंकी के मैनेजर ने इसकी सूचना तत्काल विद्युत विभाग को दिए विद्युत विभाग के लाइनमैन संजय कुमार ने तत्काल लाइन को बंद कराया इस बीच बड़ी हादसा होने से पेट्रोल टंकी के पास बचे वहीं भाजपा नेता राकेश कुमार केसरी ने बताया कि विद्युत विभाग के घोर लापरवाही के कारण ही इतनी बड़ी हादसा होने से बची है बता दे कि पूर्व में रोड किनारे जो भी पोल लगी है वह हाइट को लेती है जिसकी लंबाई 11 मीटर से ऊपर होती है या 11 मीटर के आसपास होती है लेकिन पूर्व में अनुज कुमार जेइ जो खुद ठिकेदार थे उन्होंने 9 मीटर का पुल लगवाकर काम करवाए हैं आप मौजूदा दौर के मौके पर देखेंगे तो मालूम पड़ेगा कि घटना सुनियोजित तरीके से करवाने में अनुज कुमार का अहम भूमिका है वही ड्राइवर हसीन मलिक 28 वर्ष पिता शेर दिन दिल्ली गाजियाबाद के रहने वाले ने बताया कि हमको लगा कि हाइट में है इतनी नजदीक नहीं होती है मैं किनारे गाड़ी साइड करने के चक्कर में ही इतनी बड़ी हादसा हो गई ड्राइवर को काफी बांह में जल चुका है हाथ में जल चुका है घायल अवस्था में उसको तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया वहां फर्स्टटेड करने के बाद उसको गाड़ी के पास भिजवाया घटना पर हंड्रेड नंबर गाड़ी के जवान मौके पर पहुंच गए थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal