शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- 12 मार्च से चल रहे श्री भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ एंव रासलीला का आयोजन घोरावल रोड टेटी माईनर मे चल रहा है जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष व बच्चे यज्ञ मंडप परिक्रमा करते रहे और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

वृन्दावन धाम से पधारे पं. कैलाश चन्द्र शर्मा व्यास के सानिध्य में रासलीला मे आयोजन के पांचवें दिन भगवान शिव व उनके पसीना से उत्पन्न हुए जालंधर का नाट्य रूपांतरण युद्ध दिखाया गया आज रात्रि में कंस बध का नाट्य रूपांतरण दिखाया जाऐगा। इस मौके पर यज्ञाचार्य पं. हरिराम मिश्र, मारकण्डेय देव पांडेय, रमेश पाठक, विनय पांडेय, कृष्ण प्रसाद शुक्ल,कमला यादव, कमलेश मिश्रा,मोहन तिवारी,सोमारू दूबे,कृष्ण कुमार मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal