सोनभद्र(सीके मिश्रा/शिव प्रकाश पाण्डेय) सदर कोतवाली क्षेत्र के धोबही गाव मे अचानक बिजली के करेंट की चपेट आने से रामचन्द्र पुत्र स्व राज नारायण उम्र 20 वर्ष जिसकी मौत हो गई और बबुन्दर पुत्र सुन्दर उम्र 20, कमलेश पुत्र राम किशुन उम्र18 निवासी मरकरी जो बिजली करेंट लगने से अचेत हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।वही जानकारी के अनुसार मृतक के शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal