डीएम व एस एस पी साहब एक नजर इधर भी।
प्रयागराज -लवकुश शर्मा
खनन माफियाओं को नहीं किसी का खौफ, मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है अवैध खनन।
हडिया प्रयागराज। हंड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव के खेतों में मशीनों से खनन धडल्ले से बदस्तूर जारी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन संचालक को हल्का पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। पुलिस संरक्षण के कारण ओवरलोड टैक्टर मिट्टी लादकर खुलेआम निकल रहे हैं। वाहनों को देखकर भी अनदेखा किया जा रहा है। वही खनन संचालक द्वारा आस पास खेतों के रास्तों को भी बंद करा दिया गया है। जिससे लोगों को वहां होने वाले खनन के दायरे और औसत का पता ही न चल सके।

गांव के पास जेसीबी, मशीनों से खेतों का सीना चीरकर प्रतिदिन भारी मात्रा मे मिट्टी निकाला जा रहा है।लेकिन हल्का इंचार्ज को जानकारी होने के बावजूद मशीनों और खेत धारक के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।उक्त खेतों में खनन कारोबारियों के लिए सोना कहे जाने वाली मिट्टी के कारोबार में हर कदम मानकों की धज्जियां उडायी जा रही है। वाहन क्षमता से अधिक मिट्टी लेकर नेशनल हाईवे पर थाने और पुलिस के सामने से व गांव की रोडो से गुजर रहे हैं। लेकिन वाहनों पर ओवर लोडिंग के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। वही मानकों के अनुरूप मिट्टी ढोने के लिए कॉमशियल ट्रेक्टर की आवश्यकता होती है। 95 प्रतिशत प्राईवेट ट्रेक्टरों को खनन में मिट्टी लाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे खुलेआम हादसों को दावत देते हुए छूट दे रखी है। जेसीवी से खुदाई करके हड़िया से जघंई मार्ग पर टैंकटर मिट्टी लाद कर खुलेआम जा रहे हैं। फिर हाल हड़िया क्षेत्र में शासन व जिले में बैठे उच्चाधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। हंडिया के हल्का 3 व 4 में खुलेआम जेसीबी मशीन से मिट्टी खनन बसतूर जारी है। जो जांच का विषय है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal