सोनभद्र। सोन संगीत फाउंडेशन के तत्वाधान में सोनभद्र नगर के रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली मिलन एवं रंगारंग कार्यक्रम में टी सीरीज के मशहूर लोकगीत गायक ओमकार सिंह व नेहा चटर्जी ने अपने गीतों के माध्यम से श्रोताओं को पूरी रात बांधे रखा।
सोन संगीत फाउंडेशन के द्वारा आयोजित होली मिलन व रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा , पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार , पूर्व नगर पालिका परिषद सोनभद्र के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता और सोन संगीत फाउंडेशन के निदेशक सुशील मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस समारोह में टी सीरीज के कलाकारों ओमकार सिंह व नेहा चटर्जी ने अपने होली गीतों व भक्ति गीतों से श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध बनाये रखा तो वही पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने होली गीत प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लुटा। इसके पूर्व समारोह में स्थानीय कलाकरो प्रतीक पाण्डेय व अजय पाण्डेय और सोन संगीत फाउंडेशन के निदेशक सुशील मिश्रा ने भी अपने गीत को प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
समारोह में निदेशक सुशील मिश्रा ने मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथियो व पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश पाण्डेय सन्दीप सिंह चन्देल , हिदायत उल्ला खां , सन्तोष सिंह चन्देल , चंचल थर्ड , मनोज गुप्ता, अखिलेश जायसवाल , मिथिलेश मिश्रा , राजा मिश्रा , रंजना पाण्डेय , रूबी गुप्ता , प्रकाश केशरी , आशीष केशरी , शिवानन्द सिंह , रमन जायसवाल , अवधेश जायसवाल , बन्टी जायसवाल , अजीत जायसवाल , ध्रुवकांत द्विवेदी , संजय जायसवाल , बलराम सोनी , सन्तोष सिंह पटेल समेत संगीत प्रेमी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal