
पच्चास युवावर्गो ने सपा की ग़हण की सदस्यता।
गुरमा सोनभद्र चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र स्थित गुरमा शीतला मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को विजय यादव को तीसरी बार सपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत समारोह मनाया।
जिसमें धीरेन्द्र यादव अमर नाथ गौड़ अनिल तिवारी के नेतृत्व में पच्चास के लगभग युवाओं ने अन्य राजनीतिक दलों को छोड़ कर सपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया।जिसे जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार दलित पिछड़ों समान्य शोषितों का किसी भी का सम्मान नहीं किया जा रहा है। जिससे अपने आप में को असम्मानित महशुस करते हुए आज के परिवेश में समाजवादी पार्टी से जुड़ते जा रहे हैं जिनका पार्टी बराबर सम्मान करती है।इसी क्रम में नि वर्तवान जिला महासचिव व पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मु सईद कुरेशी ने कहा कि निश्चित तौर पर जो गुरमा मारकुंडी के जो भी नवजवान साथी सपा की सदस्यता ग्रहण किये है। उनके आने से सपा को क्षेत्र में काफी मजबूती

मिलेगी।वर्तवान सरकार के शासन काल में किसी भी पिडित व्यक्तियों को न्याय नहीं मिल रहा है। जिसका खामिया आने वाले 2022 में देखने को मिलेगा । आगामी सरकार अखिलेश यादव की सरकार होगी।इस कार्यक्रम का संचालन मुख्य अतिथि रामाश्रय भारती डा लालब़त यादव रहे।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से परमेश्वर यादव कमलेश उर्फ नेता यादव संजय रमेश सिंह मनोज सिंह गौतम यादव राजनाथ सिंह अरमान का सैफ पठान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal