म्योरपुर-पंकज सिंह/विकास अग्रहरि-9956353560
म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के स्थानीय कस्बा सहित परनी,हरहोरी,कुंडाडीह,रास पहरी, कुशमाहा,गम्भीरपुर सहित दर्जन भर गांव में गुरुवार को शाम 4 बजे एकाएक तेज बारिश के साथ जोरदार हुई ओलावृष्टि से किसानों के पके फसल गेहूं सरसों व अरहर की खेती को भारी नुकसान हुआ किसान जय प्रकाश सिंह,गौरी शंकर सिंह,हरि सिंह,प्रमोद यादव ने बताया कि हम लोगो का पका फसल आज एकाएक होली ओलावृष्टि से नुकसान हो गया हम लोग बस अपना खेती काटने ही वाले थे कि
ओलावृष्टि ने तबाही मचा दिया किसानों ने क्षेत्रीय लेखपाल का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए उचित मुआवजे की मांग की है वही कस्बों में ओलावृष्टि का ग्रामीणों ने जमकर आनंद उठाया ओलावृष्टि से क्षेत्र बर्फ से पट गया था जैसे मानव ऐसा लग रहा था कि मनाली, जम्मू ,शिमला आज म्योरपुर में उठ कर आ गया हो।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal