सोनभद्र।घोरावल ब्लाक क्षेत्र के बेलाही गांव, ग्रामसभा खुटहनिया, पोस्ट तिलौली, जिला सोनभद्र, में बुद्धवार को वारिस व आंधी की वजह से भीषण तबाही हुई है, प्राइमरी स्कूल सहित कइयों की दिवाले गिरी, दो 25 के बी का ट्रांसफार्मर गिरा।

दूसरा संतोष पाण्डेय का व्यक्तिगत ट्रांसफार्मर (पी टी डब्लू), 25 बिजली पोल, लगभग 30 बड़े-बड़े पेढ गिरने से गांव का आवागमन अभी पूर्णतया बाधित है। गेहू , सरसो, मटर,

चना अन्य फसलों की बहुत तबाही मचाया। संतोष पाण्डेय के मकान पर बहुत बड़ा पेढ गिरा हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal