ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज/सोनभद्र:-विंढमगंज समेत पूरे सोनभद्र जिले में रंगों का त्योहार होली की धूम रही।बड़े,बूढ़े, बच्चें सभी रंगों में सराबोर नज़र आये।लोगो ने एक दूसरे मिल होली शुभकामनाएं दी।
लोग टोलियां बना कर मस्ती करते नज़र आये,पर कोरोना के डर कुछ लोग खुद को बचते बचाते भी नज़र आये।
मंगलवार सुबह से ही लोगो पर होली की खुमारी छाई रही जो देर रात तक मस्ती एवं उल्लास के साथ चलते रहा।बच्चों में होली को लेकर खासी उत्साह देखा गया। शाम को लोग एक दूसरे के यहां गए अबीर गुलाल लगाकर गले लगे और खूब पकवान खाए गुजिया, पुआ , दही बड़ा बर्फी मिठाई आदि होली को लेकर चौक चैराहो पर प्रशासन दिखी मुस्तेद,खुद पुलिस भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
वही विंढमगंज प्र० स्वास्थ्य केंद्र भी मंगलवार को खुला रहा तथा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए