संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क/पतंजलि परिवारयुवा भारत सोनभद्र के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह पतंजलि योग समिति के जिला महामंत्री प्रभारी योगी संकटमोचन जी की अध्यक्षता में , युवा भारत कि उपस्थित में चुर्क नगर में विवाह मंडप चुर्क वार्ड नम्बर 05 प्रांगण में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक एवम् संचालक प्रमुख योग शिक्षक संकटमोचन जी रहे। समारोह में बड़ी संख्या में एकत्रित योग बंधुओं ने सर्वप्रथम योग आसन एवम् प्राणायाम के पश्चात् आपस में गले मिल कर एवं एक दूसरे को अबीर लगा कर होली कि शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु वरिष्ठ योग वरिष्ठ समाजसेवी श्री तमेश्वेर तिवारी जी व सिचाई विभाग के नव नियुक्त जेई श्री देव सिंह को अंगवस्त्र प्रदान कर सममानित किया गया साथ ही चुर्क योग कक्षा के प्रांगण में पिछले 3 वर्षों से अनवरत चल रही योगी संकटमोचन द्वारा प्रस्तुत होली गीतों और रंगारंग कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति तथा अबीर व गुलाल के तिलक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर हुए और मनोज पांडेय, अनिल उर्फ़ अनिल अकेला,दीपू ठाकुर,पवन सिंह,आकाश तिवारी,प्रदीप,विवेक पांडेय,बृजेश,और माताएं भी उपस्थित रही और शांति पाठ के साथ संपन्न हुआ, आदि सहित नगर के तमाम लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal