समर जायसवाल –

एमपी के ग्वालियर से अरुणाचल प्रदेसज जा रही थी ट्रक।

हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटी घटना।
दुद्धी। आज सुबह सवा ग्यारह बजे एमपी के ग्वालियर से शराब लेकर शराब लेकर छत्तीसगढ़ जा रहीं ट्रक आज हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।दुर्घटना में बाल बाल बचे डरे सहमें ने चालक वीरेंद्र 35 निवासी ग्वालियर ने बताया कि वह ग्वालियर से अरुणाचल प्रदेश जा रहा था कि तेज घुमाव संग चढ़ाई होने के कारण इंजन का पिकअप टूट गया और और गाड़ी बैक होकर गढ्ढे में गिर गयीं।ड्राइवर को हल्की फुल्की चोटें आई है।जंगल में 850 पेटी इंग्लिश शराब की सुरक्षा में हाथीनाला पुलिस का पहरा लग गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal