समर जायसवाल –
रेनुकूट से सब्जी लेकर घर आ रहा था बाइक सवार की बीते शाम रनटोला में घटी घटना।
घर का इकलौता सहारा के आकस्मिक मौत से ,घर मे पसरा मातम।
दुद्धी। क्षेत्र के रनटोला मोड़ पर मझौली निवासी एक बाइक सवार युवक एक ट्रक से जा टकराया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायलावस्था में युवक को ग्रामीणों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।घटना की सूचना अस्पताल के मेमो पर कोतवाली पुलिस को दी गयी।पुलिस ने शव का पंचनामा के शव का पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी की अनुसार युवक सूरज कुमार भारती पुत्र स्वर्गीय रामलाल भारती निवासी मझौली कल किसी काम से रेनुकूट गया था जो वहां से सब्जी लेकर अपने घर आ रहा था कि रनटोला में तेज घुमाव पर एक ट्रक से जा टकराया और गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसकी अस्पातल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।आज कोतवाली पहुँचे मृतक के मौसेरे भाई ने बताया कि युवक की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी जिसकी 15 दिन पहले बेटी पैदा हुई है।मृतक के घर मे एक 13 वर्षीय बहन और माँ मौजूद है।पिता की मौत कुछ वर्ष पहले रेल दुर्घटना में हो चुकी है।मृतक घर का इकलौता चिराग था।युवक के मरने की खबर सुनते ही उसके घर और मौहल्ले में मातम पसरा हुआ है।परिजन दहाड़े मार कर रो रहे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal