25000 किलोमीटर साइकिल से करेगी यात्रा
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)

वियतनाम से लन्दन के लिए निकली हना करन उम्र 25 वर्ष को कोन पहुचते ही भीड़ लग गयी अपनी टूटी फूटी हिंदी शब्द में इतना ही बता पाई की इस दुनिया में कुछ भी सम्भव नही है जब एक लड़की वियतनाम से निकल कर लन्दन 25 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर सकती है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस दुनिया मे लोग प्यार और खुशी बाट कर सब कुछ

हासिल किया जा सकता है वही इन्होंने बताया कि अभी तक यह 9 हजार किलोमीटर की साईकिल से यात्रा कर चुकी है और अभी यह वाराणसी से उत्तराखण्ड होते हुए पाकिस्तान के रास्ते चाइना होते हुए अपने देश लन्दन पहुचेगी ये हर रोज 80 से 100 किलोमीटर की यात्रा करती है इन्होंने अपने साथ साइकिल पर रोजमर्रा की समान रख कर भ्रमण कर रही है वही रात्रि विश्राम खेमपुर में भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष शंशाक शेखर मिश्र के यहां रुकी है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal