तीन सालों से जेल में बंद है पूर्व सांसद
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अतीक अहमद सलाखों के पीछे हैं और उनका भाई पूर्व विधायक अशरफ सालों से फरार चल रहा है बेटे उमर पर सीबीआई ने दो लाख का इनाम घोषित किया है। वहीं अतीक अहमद के खिलाफ एक बार फिर गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया है। अतीक अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ शहर के धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। धूमनगंज के इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर ने चकिया के अतीक अहमद हरवारा के रियाज अहमद व नियाज और झुमरी गांव के जाहिद अहमद मोहम्मद से के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक अतीक अहमद को गैंग का लीडर बताया गया है। मुकदमे में कहा गया है यह गैंग पैसों के लिए अपराध करके धन अर्जित करता है ।धूमनगंज थाने में इनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सीओ सिविल लाइंस बृज नारायण सिंह ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ है। उसमें से एक आरोपी फरार है जबकि अतीक समेत चार जेल में है । अतीक के खिलाफ करीब 12 साल पहले भी गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा लिखा गया था।
अतीक अहमद के जेल जाने के बाद ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उन पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं ।लेकिन 12 सालों बाद गैंगस्टर का मुकदमा सुर्खियों में है। गौरतलब है कि अतीक अहमद पिछले तीन सालों से जेल में बन्द है। बीते साल अतीक को अहमदाबाद जेल में भेजा गया है । वहीं कप्तान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि गैंग लीडर और सदस्यों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बता दें अतीक अहमद जिले में दर्ज मुकदमों के मुताबिक़ गैंग 227 के गैंग लीडर है। इस गैंग में अतीक अशरफ सहित उनके रिश्तेदार शामिल है ।