दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव की एक महिला ने दो वाचरों ( वनरखा)के द्वारा ब्लॉज में हाथ डालने व छेड़ छाड़ व अश्लील हरकत व गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि डूमरडीहा निवासी सरोजा देवी पत्नी माधो ने दिए तहरीर में बघाडू रेंज में कार्यरत दो वाचरों ( वनरखा ) के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत कर मारपीट का आरोप लगाया है।तहरीर में बताया है कि 1 मार्च को रात्रि 9 बजे से 10 बजे उसके साथ घटना घटी जब वह सड़क किनारे खड़ी थी। पुलिस ने मामले में राणा प्रताप पुत्र रमाशंकर तथा जवाहिर पुत्र अज्ञात व त्रिभुवन के खिलाफ 354 बी ,504 ,506 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal