रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर टोला शांतिनगर स्थिति गोपाल शर्मा की पत्नी बिजिता शर्मा उम्र लगभग 26 ने पारिवारिक कलह से ऊब कर मंगलवार की दोपहर में अपने कमरे के अंदर लकड़ी के धरन में फाँसी का फंदा लगा कर जान दे दी। बताया जाता है कि गोपाल शर्मा की शादी वाराणसी के कपसेठी गाँव मे 2013 में हुई थी पति परियोजना स्थिति किसी सुरक्षा कम्पनी में गार्ड की नॉकरी करता है। बताया जाता है कि परिवरिक विवाद के कारण बिजिता ने अपने कमरे में जा कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और घर के अंदर लगे धरन में फाँसी का फंदा लगा कर झूल गयी। परिजनों को जब पता चला तो परिजन आनन फानन में कमरे का दीवार तोड़ कर तत्काल एनटीपीसी के अस्पताल पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। उधर अस्पताल से आये मेमो के आधार पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक मायके पक्ष के लोग घटना स्थल पर नही पहुँच सके थे। मृतका बिजिता ने अपने पीछे दो बच्चियां अंजलि 05 वर्ष प्रियंजली 04 वर्ष को छोड़ गई है। घटना लगभग 03 बजे दिन की बताई जा रही है। अचानक घटित घटना से बिजिता का पूरा परिवार सदमे में पहुँच गया है परिजनों तथा दोनो बच्चियों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। उधर इस बाबत घटना स्थल पर पहुँचे उप निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह से जब जानकारी ली गयी तो उन्हों ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal