सोनभद्र।आज कांग्रेस पार्टी के लोगों ने जिला कार्यालय पर बैठक कर तहसील तक पैदल जाकर वहां पर किसान जन जन जागरूकता अभियान के तहत भरे फार्म को नायब तहसीलदार को दिया और मांग किया कि जो प्रमुख बातें इस ज्ञापन में लिखी हुई है जो किसानों के जीवन को प्रभावित करती हैं उसकी भरपाई को लेकर ज्ञापन दिया । जिसमें प्रमुख बातें पिछले तीन-चार वर्षो में कृषि कई गुना बढ़ गई है उर्वरक ,डीएवी ,यूरिया, पोटाश के दामों में दुगना की वृद्धि हो गई है।
पिछले सालों से गन्ने के दाम की बढ़ोतरी नहीं हुई है
लागत और फसलों के दाम में भारी अंतर के चलते किसान आत्महत्या करने को मजबूर है।
फल सब्जी के रखरखाव की सरकारी व्यवस्था ना होने के चलते फसलों का बड़ा हिस्सा नष्ट हो जाता है वही निजी कोल्ड स्टोरेज गोदाम में रखने से आमदनी का बड़ा हिस्सा खर्च हो जाता है ।ओला बारिश या अन्य आपदाओं के चलते किसानों की फसलें तबाह हो जाती हैं लेकिन फसल बीमा के नाम पर बहुत कम किसानों को लाभ मिल पा रहा है सरकार छुट्टा जानवरों से फसलों को बचाने के लिए तो किसानों को रखवाली बता दें मांग और समाधान के तहत सरकार छुट्टा जानवरों से फसलों को बचाने हेतु किसानों को रखवाली भत्ता एवं ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला का गौशाला का निर्माण करवाएं डीजल बिजली सब्सिडी सुनिश्चित की जाए एवं फसलों के मूल्य का भुगतान सुनिश्चित करें सभी किसानों के कर्ज माफी सब्जी की फसलों की व्यवस्था की जाए किसानों के हित के लिए किसान आयोग का गठन किया जाए कांग्रेसी सरकारों की तर्ज पर सभी फसलों में बोनस की व्यवस्था हो फसल बीमा बजट बढ़ाया जाए धान खरीद का भुगतान किया जाए अभी हाल ही में विशिष्ट पर किसानों के मद्देनजर सरकार नगर पालिका परिषद सोनभद्र में लंबित पड़े दुकानों के आवंटन किया जाए धान की खरीद हो सोन नदी के पानी को लिफ्ट के ऊपर चढ़कर पर्वत के किनारे बनी हुई समस्त बंधुओं में जल संभरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए रावण के लिए रावटसगंज ब्लॉक के लिए करवाना पर बंधी निर्माण किया जाए सा गजराज वाहन हर की सफाई की जाए नया पंचायत गया करबल की बिछी सोसाइटी पकिस्तान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद तत्काल की जाए जरा सी ऊंची सलैया में जिलाधिकारी किया जाए पूर्णिया उपाधि से जोड़ा जाए चतरा ब्लाक ख्वाबों को पक्का कराया जाए 18 नवंबर के दोनों तरफ पक्की पिचिंग की जाए किसानों के धान खरीद की तिथि बढ़ाकर 31 मार्च 2020 की जाए नर्सों बंदी का पुनर्निर्माण किया जाए निवारी गंगा नदी से शिवगढ़ माइनस में पानी गिराया जाए नगवा ब्लाक क्षेत्रफल सिंचित है जिसके लिए योजना को मूर्त रूप देने के लिए तत्काल कदम उठाया जाए ग्राम पंचायतों को छोड़कर ध्यान देने की जरूरत है चोपन ब्लाक अलंकार को प्रारंभ किया एक जलवे नदियों से अवैध खनन को बंद कराया जाए खनन का मानक रूप में खनन किया जाए जनपद सोनभद्र में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की मजदूरी भुगतान कराया जनपद को पूर्ण करने हेतु आवश्यक एवं तत्काल उठाए जाएं इन सब बातों को लेकर आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल तहसील में किसानों की समस्या और यहां जनपद की तहसील की समस्या को लेकर अपना ज्ञापन सौंपा इसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहने वाले में जिला अध्यक्ष सोनभद्र रामराज सिंह गौड़ किसान जन जागरूकता अभियान के कोऑर्डिनेटर महेंद्र मिश्रा दयाशंकर पांडे अमरेश देव पांडे निगम मिश्रा युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे आशु बृजेश तिवारी श्रीकांत मिश्रा प्रदीप चौबे सुनीता तिवारी अरविंद सिंह राजीव त्रिपाठी बृहस्पति भारती प्रमोद पांडे दीपू जितेंद्र पांडे सत्युंजय मिश्रा प्रदीप चौबे रमेश कुमार प्रदीप चौहान फरीद खान सूरज वर्मा त्रिपुरारी मिश्रा सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।