सोनभद्र।गांव-गांव चलेगा जनसंपर्क अभियान। डॉ.ए के गुप्ता रौनियार अपने हक अधिकार के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। कृष्ण मुरारी गुप्ता रौनियार, रौनियार वैश्य समाज की बैठक भगत सिंह शिक्षण संस्थान म्योरपुर के जामपानी में रावटसगंज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी गुप्ता रौनियार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन असर्फी लाल रौनियार ने किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व रामसहाई रौनियार व डॉ.ए के गुप्ता रौनियार ने किया।
रावट्सगंज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी गुप्ता रौनियार ने कहा कि अपने हक अधिकार के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। रौनियार समाज को संगठित करने के लिए जो यह बैठक बुलाई गई है। समाज के लोगों द्वारा यह एक बड़ा पहल है हम सभी लोगों को एक मंच पर आना होगा तभी रौनियार समाज का उत्थान होगा।
डा.ए के गुप्ता रौनियार ने कहा कि रौनियार वैश्य समाज के लोग जागरूक हो रहे हैं। बैठक के माध्यम से धीरे-धीरे जनपद के काफी लोग जुड़ चुके हैं और जल्द ही जनपद में रौनियार वैश्य समाज द्वारा समाज के उत्थान को लेकर गांव-गांव जनसंपर्क अभियान चल रहा है ताकि लोग संगठित हो। हम सबकी जिम्मेदारी है अधिक से अधिक समाज के लोगों को जागरूक करें। और एकता का मिसाल कायम करते हुए समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य करें।
प्रेमचंद्र रौनियार पूर्व ब्लाक प्रमुख बभनी ने कहा कि
हम सभी लोगों को मिलकर पहल करना होगा। तभी हमारा समाज संगठित हो पाएगा, जनपद सोनभद्र में निवास करने वाले सभी परिवारों को एक करने का कार्य शुरू हो चुका है। जल्द ही इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।
रामसहाई रौनियार जामपानी ने कहा कि रौनियार समाज द्वारा की जा रही इस पहल के लिए हम सब पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हैं। जो लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे। जामपानी में जनपद के सभी रौनियार वैश्य परिवार के लोग इकट्ठा हुए हैं। उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर अशर्फीलाल रौनियार जामपानी, उमाशंकर रौनियार घनघोर, लालता प्रसाद रौनियार कचनारवा, वासुदेव गुप्ता वैना, विनीत कुमार रौनियार कुदरी, सुरेश रौनियार सहगोड़ा, नामदेव प्रसाद रौनियार सागोबांध, शंभू रौनियार कोगा, राजेश गुप्ता रौनियार रावट्सगंज,राजन गुप्ता रौनियार वैनी,मनोज कुमार रौनियार डाला आदि लोग ने विचार रखे। इस अवसर पर अखिलेश गुप्ता रौनियार, सुरेश कुमार गुप्ता रौनियार, दिनेश कुमार गुप्ता रौनियार, अशर्फीलाल रौनियार, लल्लन प्रसाद रौनियार, श्रीराम रौनियार, उदय कुमार रौनियार, शंभू नाथ रौनियार, रामाशंकर रौनियार, रामप्रसाद रौनियार, रामसागर रौनियार, बलराम रौनियार, बृज किशोर रौनियार, भगवान दास रौनियार, अभिषेक गुप्ता रौनियार, राजेश गुप्ता रौनियार, राजन गुप्ता रौनीयार, शिव शंकर रौनियार, सियाराम रौनियार, संतोष कुमार रौनियार, मनदीप कुमार रौनियार, जोखू प्रसाद रौनियार, योगेश्वर नाथ रौनियार, शंभूनाथ रौनियार, लक्ष्मण प्रसाद रौनियार, नंदलाल रौनियार, अशोक कुमार रौनियार आदि लोग उपस्थित रहे।