श्रम योगी मान धन योजना के तहत असंगठित कामगारों का किया गया पंजीकरण-सावित्री देवी

जिनकी मेहनत देश का आधार उनकी पेंशन का सपना साकारसलखन/सोनभद्र।श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना लागू की गई है।जिसके तहत महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी के माध्यम से ग्राम पंचायत सलखन में शिविर आयोजित किया गया।गाँव मे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे असंगठित मजदूरों के लिये प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में जागरूकता अभियान चला कर गाँव में टोटल 216 रजिस्ट्रेशन किया गया।साथ ही गाँव मे सरकार के योजना का प्रचार प्रसार किया एवं अधिक से अधिक लोगों को योजना में जुड़ने हेतु प्रेरित किया। इस योजना में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के घर में काम करने वाले मनरेगा मजदूर ,श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, मिड डे मील श्रमिक ,सिर पर बोझ ढोने वाले, ईट भट्ठा मजदूर ,चर्मकार ,कचरा उठाने वाले, घरेलू कामगार, धोबी,गुमती में दुकान वाले,सब्जी वाले,होटल वाले,रिक्शा चालक मजदूर ,खेतिहर मजदूर, निर्माण मजदूर ,बीड़ी मजदूर,घरेलू कामकाज करने वाले महिला पुरुष सहित अन्य श्रमिक जिनकी मासिक आय 15000 रुपये से कम हो वो सभी लोग प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आधार कार्ड व बैंक पासबुक देकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।पंजीकरण करवाने के 5 मिनट में आपको श्रम योगी पेंशन कार्ड तुरंत दिया जायेगा।सलखन में शिविर में उपस्थित श्रवण केशरी,पूनम देवी,सूरज कुमार,वंदना,अशोक ,प्रदीप,श्रीनाथ,विजय, अनिल कुमार,प्रशांत कुमार,पूजा मौर्या, राधेश्याम, ममता मौर्या,धर्मावती देवी,संतोष कुमार,संगीता कुमारी, जानकी देवी, गंगिया, राम लखन, मधु पांडेय,कमलेश मिश्रा, रमेश मिश्रा,धीरेंद्र कुमार,करन कुमार,आनंद कुमार, अमन, पूजा कुमारी,खुशी सिंह व गाँव के सैकड़ों लोग उपस्थित होकर पंजीकरण करवाये।

Translate »