पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

दुद्धी विधान सभा से लगातार 27 वर्षो तक विधायक व परिवार कल्याण राज्य मंत्री रहे विजय सिंह गोड़ ने शनिवार को समाज वादी पार्टी में पुनः वापसी कर ली समाजवादी पार्टी में पुनः वापसी की खबर लगते ही कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गयी एक दूसरे को मिठाई खिला कार्यकर्ताओ ने किया खुशी का इजहार पूर्व ग्राम प्रधान व सपा नेता सरफुद्दीन सिद्धिक्की ने कहा कि पूर्व मंत्री रहे विजय सिंह गोड़ के पुनः समाजवादी पार्टी परिवार में

वापसी होने से निश्चित आने वाले चुनाव में समाज वादी पार्टी दुद्धी विधान सभा से मजबूत होगी बताते चले कि पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ को समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में पुनः समाज वादी पार्टी में वापसी कराया है।इस दौरान अनवर अली,बबई सिंह मरकाम,लोहा सिंह,राजेन्द्र यादव,मनीष यादव,राहुल यादव,तनवीर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal