खलियारी (सोनभद्र) रायपुर थाना क्षेत्र के डोरियां गांव से फरार युवती को प्रेमी के साथ शनिवार को रावर्ट्रगंज के रेलवे फाटक पर रायपुर पुलिस ने किया बरामद!
फरार युवती के मामले में 15 मार्च 2019 को रायपुर थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज था पुलिस खोज बिन कर रही थी की मुखबिर के जरिए पता चला कि फरार युवती अपने प्रेमी भरत गुप्ता निवासी नागहरईयां थाना रावर्ट्रगंज के साथ ट्रेन से आ रही है तो कमलेश पाल प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर मय हमराही के साथ शनिवार को रावर्ट्रगंज पहुँचे तो दोनो प्रेमी युगल रार्वट्रसगंज रेलवे फाटक के पास आटो पकङने के लिऐ खङे थे तभी रायपुर पुलिस ने दोनो युगल जोङी को पकङकर थाने ले आऐ और विधिक कार्यवाही कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने कै लिऐ ले गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal