सोनभद्र/दिनांक 28 फरवरी ,2020।जिले में उद्योग बन्धुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से अवश्य किया जाय व व्यापारियों/उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाय, और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण सकारात्मक सोच के साथ किया जाय ।उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में शुक्रवार को जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। उन्होंने सभी सम्बन्धितों को आगाह करते हुए कहाकि वे नियमानुसार कार्यवाही कर उद्यमियों की मदद करें, ताकि अधिकधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी सकून के साथ अपने उद्योग को संचालित करते रहें। उन्होंने मौके पर मौजूद उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र को सहेजते हुए कहाकि उद्यमियों के प्रति की जा रही कार्यवाही पर अपनी पैनी नज़र रखें, ताकि उद्यमियों के मामलों का निस्तारण समयबद्व तरीके से हो और जिले में कारोबार व व्यापार क्षेत्र में विकास हो,ताकि अधिकाधिक लोगों को आसानी के साथ उचित दर पर ज़रूरत के सामान मिले और रोजगार के अवसर भी बढ़े। जिलाधिकारीने कहा कि जिला उद्योग बन्धु की बैठक के साथ जिला व्यापार बन्धु की भी बैठक साथ-साथ की जाय। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए उत्तर प्रदेष औद्योगिक विकास निगम से भी मदद ली जायेगी। वे निवेष मित्र, भार व माप की सुविधा, विद्युत सुरक्षा, विद्युत भार सम्बन्धी नये प्रकरण,खाद्य सुरक्षा एवं दवा प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण के प्रकरण, अग्नि शमन के प्रमाण-पत्र, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की पत्रावलियों का निस्तारण नियमित बैठक कराकर एकल मेज व्यवस्था के तहत सुनिष्चित करायें। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने एक जनपद एक उत्पाद पर जोर देते हुए कहॉ कि जिले में कालीन उद्योग को बढावा दिया जाय।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने अपने सम्बोधन में कहाकि जिले में औद्योगिक वातावरण का माहौल बनाने के लिए हर मुमकिन कोशीश किया जाय । मौके पर मौजूद उद्योग से जुडे़ अधिकारियों को आवष्यक दिशा निर्देश देते हुए कहाकि सरकारी तन्त्र जनता की सेवार्थ है, लिहाजा सरकारी कार्य प्रणाली में मैत्रीपूर्ण व्यवहार लाकर लोगों का मददगार साबित हां । बैठक में उद्योग से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं को तत्तपरता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये गये । बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा पुलिस अधीक्षक अशीष श्रीवास्तव, उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र उद्यमीगण, उद्योग बन्धु के पदाधिकारीगण, सूचना विभाग के नेसार अहमद सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे ।