
—अनिल बेदाग—
चित्रांगदा सिंह जल्द ही ‘बॉब बिस्वास’ नाम की फिल्म में नज़र आएंगी। जबसे इस बात की घोषणा हुई है तबसे वो चर्चा में बनीं हुई है। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल कोलकाता में था। ऐसे में अपने किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए अभिनेत्री ने फिल्म के लिए बंगाली सीखना शुरू कर दिया। इस क्राइम थ्रिलर में चित्रांगदा कौन सा किरदार निभा रही हैं इस बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। हालांकि ये बात जरूर सामने आई है कि चित्रांगदा का किरदार बंगाली है। सोर्स की मानें तो अपने किरदार को परदे पर विश्वसनीय तरीके से निभाने के लिए चित्रांगदा सिंह ने बंगाली सीखने की ठानी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal