समर जायसवाल –

(दुद्धी/सोनभद्र)दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा ग्राम में आज सुबह लगभग 9.30 बजे मुख्य सड़क पर से आरहे बाइक सवार चालक जो दुद्धी की ओर आ रहा था ।

ज्योही वह डुमरडीहा ग्राम में कनहर परियोजना के द्वारा सड़क के बीच बन रहे ( नहर )को क्रॉस किया तो अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ में जा टकराया और वही अचेत होकर गिर गया। आनन फानन में राहगीरों की मदद से तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे देख तुरंत एम्बुलेंस 108 पर डायल करके सूचना दी गई।मोके पर पहुची एम्बुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक विनोद सिंह ने बताया कि घायल का दायां पैर टूट चुका है। और सर में भी चोटे आई हैं।जिसको जिलाअस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है।। घायल से पूछे जाने पर पता चला कि घायल का नाम सुरेश कुमार गुप्ता उम्र 40 वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी नवाटोला थाना म्योरपुर का रहने वाला है जो अपने बेटे से मिलने दुद्धी आ रहा था।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal