पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लॉक परिसर में सोमवार संस्कार संकुल संघ का चुनाव सम्पन्न हुया जिसमे नेहा देवी अध्यक्ष,मीरा सिंह सचिव मंजू भारती को उपाध्यक्ष और संजू को कोषाध्यक्ष चुनां गया। सहायक विकास अधिकारी आई एस बी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि म्योरपुर संकुल में 23 गाँव शामिल है , 14 गाँव की समूह का संचालन अब इन्ही के द्वारा होगा।इससे इनके अंदर कार्य कुशलता में निखार आएगा और महिलाएं स्वम कार्यक्रम को संचालित कर सकेंगी।बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण
आजीविका मिशन का उद्देश्य है कि महिलाएं समूह के जरिये स्वावलंबी बने ,उनमें आर्थिक सामाजिक विकास की क्षमता बड़े।इसके पूर्व खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरआत की और कहा कि आधी आबादी को पुरुषों के बराबरी का हक तभी मिल सकेगा जब महिलाएं खुद आगे आएंगी । और इसकी शुरुआत हो चुकी है। मौके पर सुजीत ,
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal