
गुरमा,सोनभद्र।चुर्क,डाला व शाहगंज बैक को सेंधमारी की घटनाओं के बाद पुलिस बैक की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चौंकना हो गयी है।इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन के क्रम मे चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी इलाहाबाद बैंक मे सोमवार की दोपहर गुरमा चौकी प्रभारी जयशंकर राय ने सधन चैकिंग अभियान चलाया। बैंक की हुटर समेत बैंक के सभी एक्गल से सुरक्षा का जायजा लेते हुए कुछ मामूली खामियाँ के मद्देनजर नजर बैक प्रबंधक का आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सीआरपीसी की

धारा149 के तहत नोटिस बैक प्रबंधक को रिसिप कराया।जल्द ही बैक की कुछ खामियाँ को दुरूस्त करने का निर्देशित किया गया।इसके बाद बैंक के अंदर व बाहर संदिग्ध रूप से खडे व्यक्तियों की तलाशी ली गयी व बैंक के सामने खडी बाइको की जाँच पड़ताल की।बैंक मे आने वालो से अपील की

गयी की बाइक खडी करते समय बाइक को चाँबी से लाक करें जिससे आप बाइक सुरक्षित रहे।और बैंक से रुपयों के लेन देन समय बाहर आने व जाने के समय सावधानी बरते।कुछ बाइक का कागज मौजूद ना होने पर अपने कब्जे मे लिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal