पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
सीएचसी म्योरपुर के बगल में रविवार दोपहर में पूर्व भाजमुयो जिला मंत्री गणेश कुमार जायसवाल के बैगनार गाड़ी में म्योरपुर की ओर से बभनी की तरफ जा रही ट्रक से टक्कर हो गयी जिससे भाजपा नेता गणेश जायसवाल के बैंगनार का दाहिने तरफ का दरवाजा बुरी तरह छत्रिग्रस्त हो गया भाजपा नेता श्री जायसवाल ने बताया कि संयोग अच्छा की थी सिर्फ गाड़ी के दरवाजे को ही ट्रक ने अपने चपेट में लिया नही तो बड़ी दुर्धटना घट सकती थी।वही इस मामले में थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal