समर जायसवाल –

दुद्धी।कोतवाली क्षेत्र के कटौली – रनटोला मार्ग के बीच खदेहवा नाला में आज शाम तेज घुमाव होने के कारण जा घुसी जिससे सवार बभनी सीएचसी में एनम के पद कार्यरत मधु सहित एक अन्य महिला साथी गंभीर रूप से घायल हो गयी।राहगीरों की मदद से तुरंत किसी साधन से दोनों को हिंडाल्को हॉस्पिटल भेजा गया।ग्रामीणों ने स्कूटी निकाल कर सुरक्षित रख लिया है।
बता दे कि लोक निर्माण विभाग की तंद्रा टूटने से रही और पखवारे के अंतराल में एक ना एक राहगीर कभी बाइक लेकर तो कभी कार लेकर नाले में घुस जाते है और घायल हो जाते है साथ ही वाहनों की भी क्षति होती है।कारण यह है कि इस नाले पर बनी पुलिया तेज घुमाव पर स्थित है और पुलिया पर कोई साइड पिलर नही है जिससें आये ही भ्रम में घटनाएं घट जा रही है।पिछले दिनों ग्रामीणों ने इस पुलिया के साइड पिलर निर्माण के साथ ही साथ संकेतक चिन्ह लगवाए जाने की मांग की थी।तब पीडब्लूडी के अवर अभियंता सुखदेव प्रसाद ने कहा था कि एक दो दिन में समस्या का निवारण कर दिया जाएगा,लेकिन हालत जस के तस है ग्रामीणों ने कहा कि अगर मामले को तुरन्त संज्ञान नहीं लिया गया तो वे चक्काजाम करने को बाधित होंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal