सोनभद्र जिले में सोना के अलावा यूरेनियम का भी भण्डार मिलने की संभावना है:उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या

सोनभद्र जिला जहां स्वर्ण का भण्डार है, वहां विशेष रूप से नाग देवता भी रहते हैं:उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या

उत्तर प्रदेश में मा0 योगी सरकार ने गरीबों की गरीबी दूर करने के लिए गरीबी के खिलाफ अपना पूरा खजाना खोल रखा है:उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या

सोनभद्र।सोनभद्र जिले के विधान सभा घोरावल क्षेत्र के सरदार बल्लभ भाई पटेल इण्टर मीडिएट कालेज भगवास-औराही के मैदान में प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले की 55 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के पष्चात मौजूद जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोनभद्र में इतना सोने का भण्डार मिला है कि सोनभद्र जिले के साथ ही उत्तर प्रदेश व देश की गरीबी को दूर करने में मदद करेगा। सोनभद्र जिले की सार्थकता प्राकृतिक सम्पदाओं के दृष्टिगत बढ़ती जा रही है। उन्होंने जनसभा में उमड़ी भीड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोनभद्र जिले का जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज सोनभद्र के नाम से जाने जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोनभद्र जिले में सोना के अलावा यूरेनियम का भी भण्डार मिलने की संभावना है। ललितपुर में प्लेटिनम भी मिला है। सोनभद्र जिला जहां स्वर्ण का भण्डार है, वहां विशेष रूप से नाग देवता भी रहते हैं, नाग देवता हमारे भोले बाबा के गले के हार हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में मा0 मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश में मा0 योगी सरकार ने गरीबों की गरीबी दूर करने के लिए गरीबी के खिलाफ अपना पूरा खजाना खोल रखा है। पहले लोग एक हैण्डपम्प के लिए परेषान होते थे, अब हर घर को जल देने की योजना चल रही है। प्रधान मंत्री जी व मुख्य मंत्री जी गरीबों को आवास दे रहे हैं, अब कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा सभी गरीबों का मकान प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे हैं। महिलाओं के हितों का ध्यान रखते हुए उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस देने का काम किया गया। गरीबों को पांच लाख रूपये तक के मुफ्त ईलाज की व्यवस्था केन्द्र व प्रदेष सरकार कर रही है। पहले गरीबों को ईलाज के लिए अपने सम्पत्ति को गिरवी रखना पड़ता था। सरकार ने 86 लाख से अधिक किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्जा माफ करने का काम किया और साथ ही किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6-6 हजार रूपये उनके खाते में भेजने का काम कर रही है। जो किसान किसी से छूट गये हैं, उनको भी सूचीबद्ध करने का काम चल रहा है। प्रदेश के मा0 उप मुख्य मंत्री श्री केषव प्रसाद मौर्य ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देष के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देष के पिछड़े जिलों को सूचीबद्ध करते हुए प्रदेष के आठ जनपदों को भी पिछड़े जिले में शामिल किया है, जिसमें सोनभद्र जिला भी शामिल है। सोनभद्र जिले को अति पिछड़े की श्रेणी से बाहर लाने के लिए केन्द्र व प्रदेष सरकार विषेष योजनाएं सोनभद्र जिले में चला रही है। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संषोधन अधिनियम-2019 एक अच्छा कानून है, यह कानून सिर्फ नागरिकता देने के लिए है। किसी की नागरिकता छिनने का अधिकार इस कानून में नहीं है। नागरिकता संषोधन अधिनियम-2019/सी0ए0ए0 के प्रति नागरिकों को जागरूक किया जाय। यह कानून किसी भी भारतीय हिन्दू या मुसलमान को प्रभावित नहीं करेगा। इसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेष में धार्मिक उत्पीड़न के कारण आये हिन्दू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन व बौद्ध धर्म के मानने वाले शरणार्थियों को भारत की नगारिकता दी जायेगी। उन्होंने जन-जन तक नागरिकता संषोधन अधिनियम-2019/सीएए की अच्छाईयों के बारे में नागरिकों को प्रेरित करने का आह्वान किया। प्रदेश के मा0 उप मुख्य मंत्री श्री केषव प्रसाद मौर्य ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहाकि श्री मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा करके वर्ष-2019 में जनता ने केन्द्र में सरकार बनायी है, जनता ने श्री मोदी को अपने दिल में बैठा रखा है और मोदी जी ने भी जनता को अपने दिल में बैठा रखा है। उन्होंने आह्वान किया कि जिस प्रकार से जनता ने 2014, 2017 व 2019 में पूर्ण बहुमत देकर प्रदेष व केन्द्र की सरकारों को भरोसा करके बनाया है। उसी प्रकार से श्री मोदी जी व योगी जी जनता के विष्वास को बनाये रखेंगें। उन्होंने मौके पर मौजूद पार्टी बूथ लेबिल कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए उनका आभार व्यक्त करते जनहित के कार्यों में पूरी रूचि के साथ लगकर वर्ष-2022 में और अधिक बहुमत से प्रदेष में सरकार बनाने का आह्वान किया। शिलान्यास/लोकार्पण व जनसभा समारोह को प्रदेश के मा0 राज्य मंत्री बेषिक षिक्षा विभाग, स्वतंत्र प्रभार/जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीष चन्द्र द्विवेदी ने मा0 उप मुख्य मंत्री श्री केषव प्रसाद मौर्य, मा0 जनप्रतिनिधिगण,बूथ लेबिल पदाधिकारियों के साथ ही मौजूद अपार जन समूह का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि लोक निर्माण विभाग द्वारा 55 परियोजनाओं का षिलान्यास व लोकार्पण जिले में जिला खनिज निधि, सीएसआर व अन्य योजनाओं के माध्यम से जिले में हो रहे चतुर्दिक विकास के प्रति आभार व्यक्त किया। सभा को मा0 उप मुख्य मंत्री श्री केषव प्रसाद मौर्या, जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीष चन्द्र द्विवेदी के अलावा भारती जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री महेष चन्द्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भातीय जनता पार्टी श्री अजीत चौबे, मा0 सांसद राज्यसभा श्री रामषकल, मा0 विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर प्रदेश के मा0 उप मुख्य मंत्री श्री केषव प्रसाद मौर्य के अलावा प्रदेष के मा0 बेसिक षिक्षा राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार/जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीष चन्द्र द्विवेदी, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेष सिंह पटेल, मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल, मा0 सांसद राज्यसभा रामषकल, भाजपा काषी प्रान्त के अध्यक्ष महेन्द्र चन्द्र श्रीवास्तव, भाजपा के काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत चौबे, जिलाध्यक्ष अपना दल श्री सत्यनारायण सिंह पटेल, मा0 विधायक सदर भूपेश चौबे, मा0 विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, मा0 विधायक ओबरा संजीव कुमार गौंड़, पूर्व सांसद श्री छोटेलाल खरवार, तीरथराज, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह, श्री धर्मवीर तिवारी, गोविन्द यादव, श्रवण कुमार, मोहन कुषवाहा, प्रवीण सिंह, सुरेन्द्र मौर्या,कुलदीप पटेल, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण, भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण आदि मौजूद रहें।

Translate »