समर जायसवाल –

दुद्धी-उपखण्ड अधिकारी दुद्धी चन्द्रशेखर ने बुधवार को निगम हित व प्रशासनिक आधार पर पांच टीजी टू विद्युतकर्मियों का तबादला विभिन्न स्थानों पर कर दिया उन्होंने बताया कि अनिल कुमार सिंह का उपकेंद्र दुद्धी से कुंडाडीह, राघवेंद्र तिवारी का उपकेंद्र अमवार से नधिरा ,मोहमद अनवर का उपकेंद्र कुंडडीह से घिवहीँ ,राजस्व संग्रह राजेश कुमार का उपकेंद्र नधिरा से अमवार ,सुशील कुमार का उपकेंद्र बभनी से उपकेंद्र न्यू दुद्धी राजस्व संग्रह पद पर तबादला किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal