
शाहगंज।सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)- पांच दिनों से चल रहे विकास खण्ड घोरावल के नोनी गांव में नौ कुंडिय महायज्ञ एवं प्रज्ञापुराण कथा का समापन हवनादि,भंडारा एवं दीपदान के साथ गुरुवार को रात्रि में महाप्रसाद वितरण कर संपन्न हुआ। शांति कुंज हरिद्वार से पधारे कथावाचक गौरिश पांडेय ने कहा कि प्रत्येक घर की महिलाओं को प्रतिदिन एक मुठ्ठी अन्न किसी पात्र में निकालकर एकत्र करने के उपरांत गांव गिराव मे हो रहे यज्ञस्थल पर दान देने से घर के सदस्यों के दुख और कष्ट दूर होता है। गायत्री माता ने कहा है कि संसार के जगतगुरू साक्षात सूर्य भगवान हैं जिसको हर देश मानता और पुजता हैं । ततपश्चात रात्रि में पांच हजार दीपदान से पुरा शिव मंदिर हनुमान प्रांगण जगमगा उठा और हरिद्वार से आऐ आचार्य की श्रद्धालुओं के द्वारा विदाई की गई। यज्ञ कमेटी के रामेश्वर सिंह, बासुदेव यादव, राम्अधिन सिंह, पारस सिंह, संदीप सिंह, मंगल सिंह, जालिम सिंह,आशीष सिंह,माया सिंह,शालू सिह, टिपू सिंह,अधिन सिंह एवं कथा श्रवण के लिए गांव व दुर-दराज से उपस्थित महिलाओं, पुरुषों व बच्चे हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal