सोनभद्र।आज कांगेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सेंदुर धरतीडाड निवासी – विधवा तारावती देवी पत्नी स्वर्गीय राम लोचन तिवारी जो 16 वर्षों से मुआवजा के लिए मांग कर रही है लगातार अपनी बातें अधिकारियों को , संबंधित कंपनी को , प्रशासन को, विधायक ,सांसद ,मुख्यमंत्री यहां तक कि प्रधानमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भी इसके बारे में सूचित कर चुकी है जो उसके द्वारा कांग्रेस को बताया गया ।
लेकिन आज तक उनको मुआवजा नहीं मिला ,उसको लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला । राम राज सिंह गोड़ ने कहा कि विधवा की एक लड़की भर थी जिसकी शादी 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है 2003 में रिहंद नगर बिजपुर एनटीपीसी 186000 बोल्ट पारेसड लाइन इलाहाबाद जाने के लिए कार्यदाई संस्था पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा सर्वे के उपरांत विधिवत मुआवजा ₹240000 पत्र देकर बताया गया , लेकिन बिना मुआवजा दिए पोल-तार गाड़कर लाइन बढ़ा दिया गया ।
इसकी सूचना विधवा तारावती देवी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उ0प्र0 प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी को भी इसके बारे में सूचना दी सूचना के उपरांत यह बात संज्ञान में लिया गया और सारे लोग आज जिलाधिकारी से जाकर मिले और उनसे संबंधित प्रकरण पर जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराने की बात कही ।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने पत्र देकर माननीय जिलाधिकारी महोदय को संपूर्ण बातों से अवगत कराया विधवा को न्याय दिलाने के लिए जल्द से जल्द उनकी तरफ से ध्यान आकर्षित कराने के बाद भी कही। क्योंकि विधवा तारावती देवी द्वारा आगामी 27 फरवरी को दोपहर 11:00 बजे से आम सभा करने के बाद धरना देने के बाद आमरण अनशन पर जाने का फैसला भी किया है । जो कि न्याय संगत नहीं है । मुख्य रूप से वहां जाने वालों में प्रमोद पांडे ,जितेंद्र पासवान, दयाशंकर पांडे, प्रदीप चौबे ,जितेंद्र पांडे,निगम मिश्रा, राजीव त्रिपाठी,विवेक सिंह,रामानंद पांडेय,रहे ।