
म्योरपुर सोनभद( विकास अग्रहरि/पंकज सिंह)
थाना क्षेत्र के जाम पानी गांव में 22 फरवरी से राम चरित्र मानस महायज्ञ रासलीला प्रवचन का आयोजन किया गया है उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजक समिति के प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार रौनियार ने बताया कि महायज्ञ के प्रथम दिन 22 फरवरी को जल यात्रा पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया है कहा उसी दिन सुबह 10:30 बजे से 1:00 बजे तक या 2:00 बजे से 5:00 बजे तक मानस प्रवचन और शाम में 7:00 से रात्रि 11:00 तक रासलीला का आयोजन किया गया है तथा भंडारे का आयोजन 3 मार्च दिन मंगलवार को दोपहर में किया गया है उन्होंने बताया कि महायज्ञ कार्यक्रम स्वामी अखरानंद सरस्वती जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य पंडित ललन महाराज द्वारा रासलीला का कार्यक्रम वृंदावन धाम के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal