प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन।

प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन ग्रामसभा मलेथू आ पोस्ट जलालपुर कस्बा फूलपुर प्रयागराज में संपन्न हुआ इस कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता राम प्रताप बिंद ने किया और कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय चौधरी लखपत केवट ने किया उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए।

सभी आए हुए कार्यकर्ता पदाधिकारी सदस्य व समर्थक गढ़ को अपने संबोधन में कहा कि आज देश को आजाद हुए काफी दिनों बीत जाने के बाद भी लोग अपने हक अधिकार से वंचित हैं समाज के कमजोर वर्ग और गरीब तबके लोग अपनी बुनियादी आवश्यकताओं से वंचित हैं जैसे भोजन वस्त्र आवास शिक्षा चिकित्सा की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं

आप लोगों का हक अधिकार सम्मान दिला कर आप लोगों का बहू मुखी विकास करने के लिए प्रगतिशील मानव समाज पार्टी लड़ाई लड़ रही है पिछड़े वर्ग में आने वाली कुछ जातियां जैसे निषाद कश्यप केवट बिंद मल्लाह धीवर धीमर माझी बाथम चुराया गुड़िया कहांर भर राजभर कुम्हार इन जाति को पिछड़ी जाति से अनुसूचित जाति में शामिल करके और अनुसूचित जाति का आरक्षण कोटा 21% से बढ़ाकर 35% किया जाए भाइयों बहनों माताओं बुजुर्गों एवं सम्मानित बंधुओं आप लोग उठो जागो आगे बढ़ो संघर्ष करो तभी आप लोगों का हक अधिकार मान सम्मान प्राप्त होगा इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आए हुए अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए जो इस प्रकार हैं बसंत लाल विश्वकर्मा ,बद्री प्रसाद परवाना, श्याम प्रति बिंद ,शिव मिलन केवट, बिहारी लाल केवट, मदन चंद बिंद जिला अध्यक्ष प्रयागराज, राकेश कुमार जयसवाल ,रामजतन बिंद जिला मीडिया प्रभारी, मने लाल निषाद जिला सचिव ,विनय कुमार पांडे विधानसभा सचिव जयप्रकाश बिंद प्रदेश सचिव, अशर्फीलाल बिंद फूलपुर विधानसभा अध्यक्ष, वंश बहादुर बिन प्रतापपुर विधानसभा अध्यक्ष, गजराज बिंद हंडिया विधानसभा अध्यक्ष, मोहन लाल बिंद नगर अध्यक्ष फूलपुर ,इंद्रपाल बिंद जिला संगठन मंत्री ,धीरज कुमार बिंद युवा समाजसेवी ,राम बहादुर यादव जिला सचिव ,राजकुमार पटेल विधानसभा सचिव, अखिलेश कुमार मौर्य जिला सचिव ,महेंद्र कुमार बिंद जिला अध्यक्ष भदोही ,शिव शंकर केवट जिला संयोजक भदोही ,हकीम लाल हंडिया ब्लॉक अध्यक्ष, गुलाब ,धर्मेंद्र ,गिरधारी लाल सरोज जिला सचिव, सोनू खान विधानसभा सचिव, नरसिंह बिंद आदि लोग उपस्थित हुए।

Translate »