बभनी/सोनभद्र(विवेकानंद)
बभनी विकास खण्ड के कोंगा व बैना गाँव का सड़क गड्ढा युक्त हो गया है जिसमें कोंगा बाजार से लेकर शिव मंदिर तक जाती है। जिसकी लम्बाई लगभग 2 किमी है। व बैना चौराहा से सागोबाध तक जाती है जिसकी लम्बाई लगभग 3किमी है यह दोनों सड़के दो प्रमुख मार्ग को जोडती है। इस सड़क को लोक निर्माण विभाग द्वारा 2001 मे इसको बनाया गया था। कोंगा वाले सड़क पर एक प्राइमरी तथा एक जुनियर हाईस्कूल है सड़क पूर्ण रुप से खराब हो गयी है जिससे रास्ते पर गिट्टी बिखरी है। बच्चे स्कूल आते जाते रोज चोटिल होते रहते हैं। साइकिल व मोटर साइकिल सवार भी गिरकर लहुलुहान होते रहते है। सरकार गड्ढा मुक्त सड़क बना रही है जिसमें कम खराब सड़कों को मरम्मत कराया जा रहा है जिसमें कार्यदायी संस्था को अच्छी कमाई हो रही है। इस मार्ग का मरम्मत न होने से आसपास के ग्रामीणों मे काफी आक्रोश है गाँव के ही शिवपूजन सोनाप्रसाद मोगल रामप्रकाश रणजीत अमेरिका विजय रमेश बासदेव आदि लोगो ने सड़क का निर्माण कराने की मांग जिलाधिकारी से की है