0 10वीं पुण्यतिथि पर अपोलो और जिले के चिकित्सकों ने दी सेवाएं
0 हेल्थ कैम्प में ईलाज के साथ नि:शुल्क दवाओं का वितरण
राजेन्द्र जायसवाल
रायपुर।कटघोरा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. कृष्णालाल जायसवाल जिन्हें हम सब आदरपूर्वक गुरूजी के नाम से जानते हैं, उनकी सादगी और व्यवहार के जिलेवासी आज भी कायल हैं। उन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षा के अलावा सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में एक अलग ही प्रतिष्ठा बनाई। उनकी 10वीं पुण्यतिथि पर नमन करते हुए आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि कोरबा ही नहीं बल्कि जिले के सरकारी अस्पतालों को बेहतर करने व सर्वसुविधायुक्त बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाएगा।
उक्ताशय के विचार छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नगर पालिक निगम के वार्ड क्र. 4 में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपोलो अस्पताल बिलासपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अक्षय नायडू, डॉ. अनुज कुमार कार्डियोथोरोसिक सर्जन, डॉ. अनिल यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जेके दानी, अस्थि रोग विशेष डॉ. डीके श्रीवास्तव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके अग्रवाल, एमडी डॉ. मनीष पाठक, एमडी पैथोलाजिस्ट डॉ. जयपाल सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. उदयकांत, बीएमओ डॉ. दीपक राज, डॉ. ओपी धृतलहरे के अलावा अपोलो अस्पताल बिलासपुर की नर्सिंग टीम व जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु हितग्राहियों की उपस्थिति में आयोजित हेल्थ कैम्प व कृष्णा गुरूजी फाउंडेशन के द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले सेवाभावी कार्यों की सराहना की। इससे पहले राजस्व मंत्री व पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा सहित वार्डवासियों ने कृष्णा गुरूजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया। हेल्थ कैम्प में शामिल होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ नि:शुल्क दवाओं का वितरण सीएमएचओ डॉ. बीबी बोर्डे के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में सहयोग दे रहे चिकित्सकों व उनकी टीम को राजस्व मंत्री के हाथों फाउंडेशन की ओर से स्मृति भेंटकर सम्मानित कराया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती उषा तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष सत्येन्द्र वासन, पार्षद श्रीमती सपना चौहान, संतोष राठौर, दिनेश सोनी, अनुज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल के अलावा रवि खंूटे, शहादत अली, मोहसीन खान, आबिद अली, पवन यादव, संदीप अग्रवाल, मणीशंकर चौहान, भुनेश्वर राज सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal