समर जायसवाल –

मोबाइल मिसकॉल के जरिये सी ए ए का किया समर्थन

दुद्धी । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रविवार को दोपहर में सी ए ए के समर्थन में तहसील तिराहे पर केम्प लगाकर मोबाइल ऐप के जरिये समर्थन किया ।समर्थन किये लोगों ने अपना नाम और अपना मोबाइल नंम्बर भी दर्ज कराया । 1050 लोगों ने सीएए के समर्थन में मिसकॉल किया और केम्प की औपचारिकता की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने किया ।उन्होंने कहा कि सी ए ए के बाबत तमाम पार्टियां लोगों में भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह कर रही है जबकि नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 आम लोगों के हित में है ।कहा कि इस बाबत भ्रांतियां फ़ैलाने वाले लोग देश और आम लोगों के लिये विश्वास घात कर रहे है जो राष्ट्रहित में नही है ।इस मौके पर सुरेन्द्र प्रताप सिंह,मोनू सिंह,सूरजदेव सेठ,मनीष जायसवाल,आलोक जायसवाल,दीपक कुमार,धनंजय रावत ,मनोज तिवारी सहित काफी संख्या भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal