सोन आदिवासी शिल्पकला ग्रामोद्योग समिति के स्मारिका का विमोचन पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने की

सोनभद्र।आज दिनांक 16 फरवरी 2020 उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र के थाना शक्तिनगर में समय 12 ,30 बजे सोन आदिवासी शिल्पकला ग्रामोद्योग समिति के स्मारिका का विमोचन पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री आशीष श्रीवास्तव के कर कमलों के द्वारा सम्पन्न हुआ । स्मारिका का विमोचन के समय पुलिस अधीक्षक के साथ समिति अध्यक्ष जगदीश साहनी व श्री के,सी,जैन वरिष्ट भाजपा नेता श्री अजीत सिंह कंग व श्री आर ,डी, सिंह समाजसेवी व समिति सदस्य राकेश कुमार निषाद मौजूद रहे । स्मारिका में सोनभद्र के आदिवासियों के आत्म निर्भर बनाने व महिलायों को सिलाई कढ़ाई का हुनर देकर प्रशिक्षित करना है उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास है । संस्था के द्वारा प्राचीन खेल तीरंदाजी को जीवंत रखने का प्रयास व तैराकी प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम को कराकर बाढ़ जैसी आपदाओं से बचने के लिए तैराकी के हुनर को सीखा कर आत्मनिर्भर बनाना ताकि बाढ़ जैसी आपदाओं से स्वयं की सुरक्षा के साथ दूसरों की भी मदद कर सके इन्हें उद्देश्यों के तहत स्मारिका का प्रकाशन किया गया था जिसका विमोचन आज पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री आशीष श्रीवास्तव ने अपने कर कमलों के द्वारा विमोचन किया गया ।

Translate »