
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी सीएसआर रिहन्द नगर और समाजसेवी संस्था नवोदय मिशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय अंतरराज्यीय बालीबाल का शुभारंभ 21 फरवरी से नेमना के बालीबाल ग्राउंड मे होने जा रहा हैं। नवोदय मिशन के सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि एनटीपीसी सीएसआर की मदद से और नवोदय मिशन की अगुवाई में म.प्र., झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और उ.प्र. की लगभग 25 टीमे भाग लेंगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal