शक्तिनगर ;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड की प्रथम इकाई सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन को बिजनेंस एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त हुआ हैं । यह सम्मान रायपुर में आयोजित इन्टरनेशनल प्रचालन एवं अनुरक्षण कान्फ्रेस के भव्य समारोह में केन्द्रीय उर्जा राज्य मंत्री माननीय आर0के0सिंह, द्वारा एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह तथा अन्य एनटीपीसी बोर्ड आफ डाइरेक्टर की गरिमामयी उपस्थिति में सिंगरौली विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय को प्रदान किया गया । विदित रहे बिजनेंस एक्सीलेंस अवार्ड ,सुरक्षा, सेवा, सीएसआर, चिकित्सा सेवा एवं प्रचालन एवं अनुरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए बिजनेंस एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त होता है । यह सम्मान परक अवार्ड सिंगरौली विद्युत गृह को लगातार कई वर्षो से प्राप्त हो रहा है । इस वर्ष यह कंसिसटेंस इप्रूवमेंट की कटेगरी में दिया गया है। सिंगरौली विद्युत गृह को इस प्रतिष्ठा पूर्ण पुरस्कार के प्राप्त होने पर स्टेषन में भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है । स्टेषन के मुख्य महाप्रबंधक श्री चट्टोपाध्याय ने स्टेषन के अधिकारियों , कर्मचारियों से मुलाकात के क्रम में इस पुरस्कार के संबंध में विस्तार से चर्चा किया तथा बताया कि बिजनेंस एक्सीलेस एक निरंतर प्रक्रिया है जो सभी के सामूहिक योगदान से संभव होता है। इसमें अवार्ड मात्र प्रचालन एवं अनुरक्षण गतिविधियों के लिए नहीं प्राप्त होता अपितु सीएसआर, बेहतर चिकित्सा सुविधा, सुरक्षित कार्य स्थल, जैसी विविध गतिविधियों में निरंतर बेहतर प्रदर्षन के उपरान्त ही प्राप्त होता है । इसी क्रम में मुख्य महाप्रबंधक ने इस अवार्ड के लिए एनटीपीसी कर्मचारियों, स्टेषन में कार्यरत ऐपेक्स ,सभी श्रमिक संगठनों, संविदा श्रमिकों, पुनर्वास बस्तियों के निवासियों ,प्लांट से जुड़ी संविदा एजेसियों, उनके श्रमिकों, केन्द्रीय आद्योगिक सुरक्षा बल के बल सदस्यों के सम्मिलित सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया । इस पुरस्कार के प्राप्त होने पर जहां प्लांट एवं आवासीय परिसर में उल्लासपूर्ण वातावरण देखा जा रहा है । एनटीपीसी प्रवक्ता ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करने के मकसद से मेन प्लांट स्थित सेवा भवन उद्यान में भव्य समारोह का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है ।