बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
शिक्षा विभाग बभनी के आवाह्न पर दी गई श्रद्धांजलि।
बभनी। विकास खंड में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को सामुहिक शत् शत् श्रद्धांजलि देते हुए एक किलोमीटर का कैंडल मार्च भी निकाला गया जिसमें शिक्षा विभाग समेत अन्य ग्रामीणों ने भी सामुहिक रुप से बभनी थाने के पास कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई ।
इस दौरान मु. आरिफ शाशांक सिंह अफज़ल अहमद नंदलाल पांडेय रविंद्र पांडेय श्यामलाल शिव कुमार यादव राजीव यादव राकेश यादव आलोक दूबे चंद्र शेखर पांडेय अजीत पांडेय सुजीत पांडेय राधेश्याम पांडेय अमरेश चंद्र पांडेय श्यामजी पांडेय विनोद कुमार समेत अन्य ग्रामीण समेत पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।