
-बकौल छात्र, प्रोफेसर ने दी करियर बर्बाद करने की धमकी
संजय सिंह
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एक नए प्रोफेसर विवादों में घिर गए हैं। इन प्रोफेसर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों ने धरना-प्रदर्शऩ शुरू कर दिया है। छात्र, प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
मामला बीएचयू के नर्सिंग कॉलेज का है। छात्रों का आरोप है कि उन्होंने प्रोफेसर के खिलाफ कुलपति, प्राक्टोरियल बोर्ड और चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक से शिकायत भी की है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर वे गुरुवार को कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शऩ को मजबूर हुए।
नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय के स्थापना समारोह (वसंत पंचमी) के दिन प्रोफेसर ने अजय कुमार नामक छात्र को यूनीफार्म न पहनने के कारण अभद्रता की। समारोह की समाप्ति के बाद जब छात्र प्रोफ़ेसर से मिलने गए तो उन्होने सभी छात्रो को बीएचयू से निकलवाने और करियर बर्बाद करने की धमकी दी। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने पत्र लिखकर भविष्य की रक्षा करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal