25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी सहित कुल 04 अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़। थाना मुबारकपुर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान मुबारकपुर चैराहे से पुरस्कार घोषित को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी हैं, जो एटीएम एवं बैंकों के आसपास सक्रिय होकर लोगों के एटीएम कार्ड की डिटेल, एटीएम पिन धोखे से प्राप्त कर लैपटाप, कार्ड रिडर, राइटर डिवाइस के माध्यम से एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर एवं एटीएम मशीन हैंग करके लोगों के बैंक खातों से पैसा निकाल लेते हैं। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने जनपद आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गोरखपुर, इलाहाबाद सहित रायपुर, छत्तीसगढ़, बिहार एवं झारखंड राज्य में घटनायें कारित करना स्वीकार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त राकेश जनपद स्तर से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. संदीप निवासी कन्धरापुर थाना मधुबन जनपद मऊ।
2. राकेश निवासी समेरूआ थाना हलधरपुर जनपद मऊ।
3. अम्बेस कुमार निवासी कुकुड़ीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।
4. अमित निवासी मानिकपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़।
बरामदगी
1. 01 अदद कार्ड क्लोनिंग रिडर डिवाइस
2. 13 अदद एटीमएम कार्ड
3. 02 ब्लैंक एटीएम कार्ड
4. क्लोनिंग हेतु 04 मोबाइल फोन
5. 1500 रू0 नगद
6. 01 कार(फ्राड के पैसों से खरीदी गयी) आदि

Translate »