रेल टिकट का काला कारोबार, चंदौली जिले से दो गिरफ्तार

रेलवे पुलिस ने अभियान चलाकर की छापेमारी।

संजय सिंह

चंदौली।यूपी के चंदौली जिले के डीडीयू नगर में रेलवे पुलिस बल ने छापेमारी कर रेल टिकटों की अवैध बिक्री करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रेलवे पुलिस ने दोनों को पर्सनल यूजर आईडी पर तत्काल टिकट निकालते हुए गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

रेलवे को काफी दिनों से पर्सनल यूजर आईडी से तत्काल टिकट निकालने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार व सीआईबी टीम ने अभियान चलाकर छापेमारी की कार्रवाई की। नगर के 40 फीट रोड स्थित विनायक ऑनलाइन सर्विस के नाम से शॉप चलाने वाले काशीनाथ शर्मा को व्यक्तिगत यूजर आईडी से तत्काल टिकट निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसकी यूजर आईडी चेक करने पर एक लाख से ऊपर का व्यापार किया गया था।

इसी तरह पटेल नगर सथित विनोद कुमार रीवास्तव के पास भी तत्काल टिकट बरामद हुए। उसकी यूजर आईडी चेक करने पर पता चला कि वह 90 हजार रुपये का टिकट बना चुका है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। रेलवे पुलिस की इस कार्रवाई से नगर में रेलवे टिकट निकालने वालों में हड़कम्प मचा रहा।

Translate »